Something about me

Manish Tiwari Bihar


मनीष तिवारी का जन्म 7 मई 1993 को बिहार के बेतिया में एक ब्राह्मण के घर हुआ था। वे बिहार के एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते है। उनका गाँव बेतिया जिले के जोगिया टोला, तुरहापट्टी में है। बेतिया में शुरुआती पढ़ाई के बाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए वे जयपुर आए, जहां से उन्होने इंजीनियरिंग की, राजनीति में आने से पहले वे Website Developer थे। वे बहुत कम उम्र में ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से जुड़ गए थे। 2011 में उनके अपने कॉलेज के दिनों में मनीष तिवारी की मुलाक़ात सचिन पायलट से हुयी। 2012 में वे नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया से जुड़े और इस तरह उनका छात्र जीवन में राजनीतिक रुझान बना।

Post a Comment

0 Comments