मनीष तिवारी[2] का (जन्म 7 मई 1993) को बिहार के बेतिया[3] में एक ब्राह्मण के घर हुआ था। वे बिहार के एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते है। उनका गाँव बेतिया जिले के जोगिया टोला, तुरहापट्टी, चनपटिया विधानसभा[4] में है। बेतिया में शुरुआती पढ़ाई के बाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए वे जयपुर आए, जहां से उन्होने इंजीनियरिंग की, राजनीति में आने से पहले वे Website Developer[5] थे। वे बहुत कम उम्र में ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस[6] से जुड़ गए थे। 2011 में उनके अपने कॉलेज के दिनों में मनीष तिवारी की मुलाक़ात सचिन पायलट से हुयी। 2012 में वे नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया से जुड़े और इस तरह उनका छात्र जीवन में राजनीतिक रुझान बना। 2016 में कांग्रेस I.T.Cell का जिला संयोजक बनाया गया। बेतिया कांग्रेस I.T.Cell[7] को जमीनी स्तर पर मजबूत किया उसके फल स्वरूप प्रदेश में आने का मौका मिला। प्रदेश में आते ही उनको 26 नवम्बर 2019 को राहुल गांधी विचारमंच[8] का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया।


0 Comments